लखनऊ:पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर विधानसभा की कार्यवाही में भी देखने को मिला. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो पूरा सदन शोकाकुल दिखा. नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सदन के स्थगन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के कब्जे में ले लेना चाहिए.
नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को 25- 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती है. पानी सर से ऊपर हो गया है. इस समय पूरा देश सरकार के साथ हैं. अब केंद्र सरकार को इस घटना के जवाब में जबरदस्त कार्यवाही करनी चाहिए.