लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्तों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम 6 बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में तमाम नामों पर चर्चा होगी और 10 सूचना आयुक्त के चल रहे रिक्त पदों के लिए नाम तय किए जाएंगे. वहीं बताया जा रहा है इस बैठक में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी भी शामिल होंगे.
लखनऊ : सीएम योगी आज सूचना आयुक्तों के नाम पर करेंगे चर्चा
लखनऊ में आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे. इस बैठक में 10 सूचना आयुक्त के चल रहे रिक्त पदों के नामों पर आम सहमति बनेगी.
राज्य सूचना आयोग में कुल 11 पद हैं. एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 आयुक्त के पद सृजित हैं. इनमें से जून 2014 में ज्ञान प्रकाश मौर्य सूचना आयुक्त के पद से रिटायर हुए और जून 2016 में खदीजातुल कुबरा रिटायर हुईं. तब से इस इन दोनों पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हो सकी है.
आठ सूचना आयुक्त एक साथ बीते छह जनवरी को रिटायर हुए हैं. इनमें से अरविंद सिंह बिष्ट, विजय शंकर शर्मा, पारसनाथ गुप्ता, स्वदेश कुमार, सैयद अब्बास रिजवी, हाफिज उस्मान, राजेश्वर सिंह, गजेंद्र यादव शामिल है. देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में किस क्षेत्र के लोगों को सूचना आयुक्त के पद पर बिठाती हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को इस पद पर बैठाना चाह रहे हैं.