उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर : लाइन ठीक करने के दौरान लाइनमैन को लगा करंट, मौत

जिले में लाइन फाल्ट ठीक कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मामले में बिजली विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है.

करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई.

By

Published : Apr 10, 2019, 6:46 PM IST

गोरखपुर: चौरी-चौरा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े झंगहा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में 11 केवी की लाइन फाल्ट ठीक कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाइनमैन शटडाउन लेकर गया था लेकिन अचानक बिजली आ गई, जिससे उसे करंट लग गया. मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है.

करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई.

जंगल रसूलपुर के निवासी 35 बर्षीय चन्द्रशेषर पुत्र स्व. शिवपूजन संविदा लाइनमैन के रूप में कार्य करते थे. बुधवार की सुबह जंगल रसूलपुर न.1 लक्ष्मणपुर में 11 हजार लाइन कर गई थी. जिसे ठीक करने के लिये उन्होंने फोन से शटडाउन लिया.

इसके बाद वह पोल पर चढ़कर ट्रिप सही कर रहे थे, इसी दौरान सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी ने परिजनों को मदद देने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details