शाहजहांपुर- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, निलंबित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया .
जानकारी देते एसडीएम
शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शाहजहांपुर में रिश्वतखोरी की भेंट चढ़ गई है. यहां इस योजना के नाम पर एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लेखपाल किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर लोगों से धन उगाही करते दिख रहा हैं. फिलहाल जिलाधिकारी ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए उसे निलंबित कर दिया है.
मामला सिधौली थाना क्षेत्र के सौदापुर गांव का है जहां पर सुशील कुमार नाम का लेखपाल केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से धन उगाही कर रहा था. इसी दौरान किसी किसान ने लेखपाल का रिश्वत लेते हुए स्ट्रिंग ऑपरेशन कर दिया और लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया.
किसान सम्मान योजना के तहत लेखपाल किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे निलंबित कर दिया है. वही इस कार्यवाही के बाद लेखपालों में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.