बांदा:1 मई दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे की बुंदेलखंड के मजदूरों को मजदूर दिवस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब हमने मजदूरों के हालात का जायजा लिया तो बेहद दयनीय हालात में यहां का मजदूर अपना पसीना बहाता मिला.
- शहर के बीचो-बीच मुख्य बाजार के सड़कों पर यह भीड़ चुनावी या फिर किसी राजनीतिक दल की भीड़ नहीं बल्कि मजदूरों की भीड़ हैं.
- 46 डिग्री में डिजिटल इंडिया का यह तबका रोटी की तलाश में सुबह से ही घर से निकल चुका है.
- दूरदराज गांव से आने वाले यह मजदूर मंडी में अपनी बोली लगवाने के लिए खड़े हो जाते हैं.
- लोग आते हैं इनकी मेहनत का मोल करते हैं और इनको अपने साथ मजदूरी के लिए ले जाते हैं.