उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

किडनी रैकेट भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम आने पर स्वास्थ्य विभाग की सफाई

यूपी में बड़ी संख्या में चल रही किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को अलर्ट जारी किया था. इस पूरे भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आने की बात कही जा रही थी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले में सफाई दी है.

किडनी रैकेट भंडाफोड़

By

Published : Feb 27, 2019, 4:57 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ स्वास्थ विभाग की तरफ से होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सीएमओ को हाई अलर्ट कर दिया है. हालांकि इस भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आ रहा है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की फटकार के बाद सीएमओ दफ्तर द्वारा पूरे मामले पर सफाई दी गई.

किडनी रैकेट भंडाफोड़ में स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई.


प्रदेश में बड़ी संख्या में चल रहे किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को अलर्ट जारी किया था. इस पूरे भंडाफोड़ में राजधानी लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आने की बात कही जा रही थी.

इससे लखनऊ में खलबली मची हुई थी, लेकिन लखनऊ cmo ने पूरे मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि इसमें लखनऊ का कोई भी डॉक्टर शामिल नहीं है. घटना होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में लखनऊ सीएमओ दफ्तर को कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी में किडनी रैकेट जैसे बड़े गिरोह पर अपनी नजर बना रखी है. साथ ही यह भी साफ किया है कि राजधानी के किसी भी डॉक्टर का नाम पूरे रैकेट में अभी तक नहीं जुड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details