लखनऊ : प्रदेश में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ स्वास्थ विभाग की तरफ से होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सीएमओ को हाई अलर्ट कर दिया है. हालांकि इस भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आ रहा है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की फटकार के बाद सीएमओ दफ्तर द्वारा पूरे मामले पर सफाई दी गई.
किडनी रैकेट भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम आने पर स्वास्थ्य विभाग की सफाई
यूपी में बड़ी संख्या में चल रही किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को अलर्ट जारी किया था. इस पूरे भंडाफोड़ में लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आने की बात कही जा रही थी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले में सफाई दी है.
प्रदेश में बड़ी संख्या में चल रहे किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को अलर्ट जारी किया था. इस पूरे भंडाफोड़ में राजधानी लखनऊ के डॉक्टर का नाम सामने आने की बात कही जा रही थी.
इससे लखनऊ में खलबली मची हुई थी, लेकिन लखनऊ cmo ने पूरे मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि इसमें लखनऊ का कोई भी डॉक्टर शामिल नहीं है. घटना होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में लखनऊ सीएमओ दफ्तर को कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी में किडनी रैकेट जैसे बड़े गिरोह पर अपनी नजर बना रखी है. साथ ही यह भी साफ किया है कि राजधानी के किसी भी डॉक्टर का नाम पूरे रैकेट में अभी तक नहीं जुड़ा है.