कानपुर :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा. मीडिया ने जब बरेली और हमीरपुर की घटना के बारे में सवाल किया तो मौर्य ने सवाल का जवाब देने की बजाय बात का रुख दूसरी तरफ मोड़ते हुए कहा कि उस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बजट में प्रावधान किया है. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर भी पलटवार किया है.
कानपुर में डिप्टी सीएम केशव बोले, अपनी पार्टी संभालें अखिलेश
जिला योजना की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा. यूपी की कानून-व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने ट्वीट का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी समाजवादी पार्टी को संभालना चाहिए.
केशव प्रसाद मौर्य ,उप मुख्यमंत्री_उत्तर प्रदेश सरकार
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज
- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, केशव ने किया पलटवार.
- बोले, अखिलेश अपनी पार्टी संभालें, कानून व्यवस्था योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत अच्छे से संभाल रही है.
और भी कई मामलों पर बोले डिप्टी सीएम
- आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा और वहां जो और सुविधाएं चाहिए होंगी उपलब्ध कराई जाएंगी.
- सरकार का प्रयास है कि निराश्रित पशु भूख से न मरें, न ही इनकी वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो.
- जय श्रीराम का नारा पूरे विश्व में लग रहा है और इसी नारे की वजह से पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आने जा रही है.
- 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि कांग्रेस चाहे मिलकर लड़े, चाहे अलग होकर लेकिन कमल खिलेगा.
- यूपी के अंदर जितने भी पुलों का निर्माण हो रहा है, उसे तेज गति से पूरा करके जनता की सेवा में समर्पित किया जाए.
- कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी के विवादित बयान का पक्ष लेते हुए मौर्य ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से जो ऐसी घटना करेगा उसके लिए फांसी का फंदा तैयार है.
TAGGED:
kanpur news