फतेहपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को जनपद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष बोले कि किसी भी सूरत में कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने दिया जाएगा.
सत्ता में रहे या न रहे, लेकिन कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देगी भाजपा - अमित शाह - भाजपा
पांचवें चरण के लिए 6 मई को मतदान होना है. इसके लिए शनिवार को प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिए पूरा जोर लगा दिया. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फतेहपुर में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में जनसभा की.
अमित शाह के भाषण की मुख्य बातें
- पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
- कहा- जब एयर फोर्स ने पुलवामा का बदला लिया तो देश में हो रही थी सेना के शौर्य की तारीफ जबकि राहुल बाबा को लगा झटका.
- साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के चेहरे का नूर गायब हो गया था.
- भाजपा देश की सुरक्षा पर नहीं करेगी कोई समझौता.
- पाकिस्तान से गोली आई तो यहां से गोला छोड़ा जाएगा.
- यूपीए सरकार में आतंकवाद चरम पर था, लेकिन मौनी बाबा के मुंह से उफ तक नहीं निकला.
- देश में सबका साथ-सबका विकास के आधार पर हो रहा काम.
- कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात कर रहे हैं कांग्रेस के सहयोगी.
- भाजपा के सत्ता में रहे या न रहे, लेकिन कश्मीर को देश से अलग नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि फतेहपुर सीट को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की विरासत माना जाता है. यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अफजाल सिद्दीकी को करीब दो लाख वोटों के अंतर से हराया था. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश सचान तीसरे स्थान पर रहे थे. राकेश सचान ने इस बार सपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी भी बना दिया है. गठबंधन के तहत बसपा के खाते में आई इस सीट से सुखदेव प्रसाद को टिकट दिया गया है.