कानपुरःजिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश सीधे-साधे व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते थे और उनको अपने ऊपर विश्वास दिलाकर उनके घर से मोबाइल, लैपटॉप आदि सामान चुरा कर भाग जाते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मोटर साइकिल और ऑटो रिक्शा बरामद किया है.
कानपुर: वाहन चेकिंग के दौरान 4 टप्पेबाज गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोगों को अपने झांसे में लेकर लूट करने वाले चार टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टप्पेबाजों के पास से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मोटर साइकिल और ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है.
चार टप्पेबाज गिरफ्तार
जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के गोशाला चौराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार टप्पेबाज ऑटो में सवार होकर आ रहे हैं. ये टप्पेबाज लोगों को अपनी बातों में फंसाते थे और उनसे मोबाइल और पैसों को लूट लेते थे.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौराहे पर घेराबंदी करते हुए ऑटो चालक को घेर लिया और ऑटो में सवार चार लोगों को गिरफ्तार लिया गया. पुलिस पूछताछ में टप्पेबाजों ने बताया कि वह शहर में लोगों को अपनी बातों में फंसा कर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. वहीं पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लैपटॉप, मोटर साइकिल सहित एक ऑटो भी बरामद हुआ है.