कानपुर: पूरे देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रिकॉर्ड मौतों से भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है. सभी सरकारें वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं. लोग वैक्सीनेशन कराएं इसके लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. गांव जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वह वैक्सीनेशन जरूर कराएं. कानपुर में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब तक दूसरी डोज लगवाने के बाद कर्मचारी सर्टिफिकेट अपने विभागाध्यक्ष को नहीं देंगे, तब तक उनके मई माह का वेतन उनको नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:उन्नाव-कानपुर के बाद अब कन्नौज में गंगा घाट पर दफनाए जा रहे शव