उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कर्मचारी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाएं तभी मिलेगा वेतन: डीएम - कानपुर सरकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन

कानपुर में डीएम ने कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी लगवा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सर्टिफिकेट अपने विभागाध्यक्ष को नहीं देंगे उनको मई का वेतन नहींं मिलेगा.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 16, 2021, 6:44 PM IST

कानपुर: पूरे देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रिकॉर्ड मौतों से भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है. सभी सरकारें वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं. लोग वैक्सीनेशन कराएं इसके लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. गांव जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वह वैक्सीनेशन जरूर कराएं. कानपुर में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब तक दूसरी डोज लगवाने के बाद कर्मचारी सर्टिफिकेट अपने विभागाध्यक्ष को नहीं देंगे, तब तक उनके मई माह का वेतन उनको नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:उन्नाव-कानपुर के बाद अब कन्नौज में गंगा घाट पर दफनाए जा रहे शव

नहीं मिलेगा मई का वेतन

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए सरकारें और प्रशासन लगा हुआ है. कानपुर महानगर में भी जिला प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, कानपुर में तैनात सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि जिन भी सरकारी कर्मचारी की वैक्सीनेशन की दूसरी डोज बची हो, उसे तुरंत लगवाया जाए, नहीं तो उनका मई माह का वेतन उनको नहीं मिलेगा. सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन लेने के लिए वैक्सीनेशन कार्ड की फोटो कॉपी अपने विभागाध्यक्ष को देनी होगी. तभी उनको मई माह का वेतन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details