वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी बीएचयू केमिकल इंजीनियरिंग के सभागार में गूगल न्यूज़ ईनिसेटी इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. प्रमुख रूप से आईआईटी बीएचयू के छात्रों सहित प्रोफेसर कर्मचारी व पत्रकार सम्मिलित हुए.
वाराणसी: पत्रकारों को मिली ट्रेनिंग,अब आसानी से होगी फेक न्यूज की पहचान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी बीएचयू केमिकल इंजीनियरिंग के सभागार में वैज्ञानिकों के द्वारा फेक न्यू़ज की पहचान करने की प्रशिक्षण शाला का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को प्रमुख रूप से फेक न्यूज की पहचान करने की जानकारी दी गई.
सर्च इंजन के माध्यम से होगी फेक न्यूज की पहचान
आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सी फेक वीडियो न्यूज़ फोटो वायरल होते हैं, जिन्हें हम सच समझ लेते हैं. फेक फोटो, वीडियों को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर शेयर करने लगते हैं. कुछ दिनों बाद पता चलता है कि वीडियो फोटो या न्यूज़ फेक है. इस तरह की गलतियां सोशल मीडिया पर न हों इसके लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू में केमिकल इंजीनियरिंग गूगल न्यूज़ ईनिसेटी इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
हम लोगों ने यहां पर पत्रकारों को यह बताया कि किस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक न्यूज़ वीडियो और फोटो को पहचाना जाए. इसके लिए उन्हें कुछ टिप्स दिए गए हैं. गूगल के माध्यम से वह कैसे फेक न्यूज़ को पता कर सकते हैं. सही बात लोगों के सामने ला सकते है.
-निवेश कपूर, वैज्ञानिक