उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर: जयाप्रदा बनीं स्कूल टीचर, बच्चों को रोज स्कूल आने की दी नसीहत

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपने दौरे के दूसरे दिन सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया. वहीं इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आदरणीय योगी जी भी शिक्षा के रूप में बच्चों को आगे ले जाना चाहते हैं.

जयाप्रदा बनी स्कूल टीचर बच्चों को पढ़ाया

By

Published : Jul 1, 2019, 11:33 PM IST

रामपुर: जिले के दो दिवसीय दौरे पर आई फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा सोमवार को सरकारी स्कूल में पहुंची. जहां उन्होंने सीएम योगी की प्रमुख योजना स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल में बच्चों को पढ़ाया और कॉपी-किताबें भी बांटी. वहीं जयाप्रदा ने बच्चों को रोज स्कूल आने की नसीहत भी दी. इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहीं.

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने बच्चों को पढ़ाया.

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया-

  • जयाप्रदा अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आई हुई हैं.
  • दौरे के दूसरे दिन जयाप्रदा एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचीं.
  • जयाप्रदा ने ब्लैक बोर्ड पर चॉक लेकर बच्चों को पढ़ाया और बच्चों से भी लिखवाया.
  • बच्चों के टैलेंट को देखकर जयप्रदा ने सभी बच्चों को वेरी गुड कहा.

मुझको बहुत खुशी है कि आज पढ़ाई में बच्चे कितने हैं, टैलेंटेड हैं. वह कितना दिलचस्पी से पढ़ते हैं. इसके लिए हम निरीक्षण करने आए हैं. मुझे बहुत खुशी है. इन बच्चों में बहुत ज्यादा जागृति है. मैंने सोचा था कि यह सिर्फ हिंदी में ही पढ़ सकते हैं बच्चों को इंग्लिश पढ़ना और अल्फाबेट लिखना भी आता है. इसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई. आदरणीय योगी जी भी शिक्षा के रूप में बच्चों को आगे ले जाना चाहते हैं और हम हर किरदार निभाने के लिए सक्षम हैं.
-जयाप्रदा, पूर्व सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details