महराजगंज: जिले के धानी विकास खंड के ग्राम सभा रामपुर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है, जिसे सुन कर आप चौंक जाएंगे. गांव में जहां मनरेगा मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वही गांव में एक ऐसे मनरेगा मजदूर की हाजिरी लगा कर खाते में पैसा भेज दिया गया, जो कार्य के दौरान जिला जेल में बन्द है. भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद से धानी ब्लाक में हंडकम्प मचा हुआ है.
महराजगंज: जेल में बंद मनरेगा मजदूर की हाजिरी लगाकर खाते में भेजा पैसा
यूपी के महराजगंज के धानी ब्लाक के ग्राम सभा रामपुर में मनरेगा मजदूरी को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिम्मेदारों ने यहां एक ऐसे मनरेगा मजदूर की मजदूरी पास की जो काम के समय जेल में बंद था. भ्रष्टाचार की पोल खुली तो धानी ब्लाक में हडकंप मच गया. आनन-फानन में सीडीओ ने मजदूर के खाते पर धन निकासी पर रोक लगा दी है.
रामपुर गांव के राकेश को बीते 25 मई को मारपीट के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. दो दिनों बाद 27 मई को राकेश जेल से रिहा होकर घर लौटा. इस दौरान उसके खाते में 15 मई से 28 मई तक कुल 14 दिनों की हाजिरी लगा कर मजदूरी का 2828 रुपये भेज दिया गया. जबकि वह 25 से 27 मई तक वह जेल में बन्द रहा. भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाकर जांच की मांग की है.
मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा मजदूर के खाते से धन निकासी पर रोक लगा दी गई है. भेजी गई धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी. जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.