उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यूपी में बढ़ते अपराधों पर कब लगेगी लगाम !

यूपी में अपराधों की अचनाक बाढ़ सी आ गई है. लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाओं से प्रदेश हिल उठा है. प्रदेश में कानून का राज कायम करने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों संग मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन असर कुछ खास दिख नहीं रहा है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jun 13, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 1:46 AM IST

लखनऊ: यूपी में अपराध के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा करती है, तो दूसरी तरफ अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आते. ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं.

देंखे स्पेशल रिपोर्ट.

तीन गोलियां चलीं और यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष गिर पड़ीं. तीन गोलियों ने उन्हें दोबारा उठने का मौका भी नहीं दिया. बुधवार को आगरा में इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया. यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरवेश यादव को उनके ही करीबी साथी वकील मनीष ने गोली मारी थी. इस वारदात ने सूबे के लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर मंगलवार और बुधवार को समीक्षा बैठक की थी. और इधर एक और वारदात ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया.

इससे पहले राज्य में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिये थे. अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस के लिये परेशानी बनते जा रहे हैं.

जालौन, हमीरपुर, मेरठ और अलीगढ़...ये सिलसिला यहीं तक नहीं थमता. हैवानों के हैवानियत की फेहरिस्त काफी लंबी है. अलीगढ़ की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ढाई साल की मासूम बच्ची को उसके ही पड़ोसियों ने बड़ी ही बेरहमी से मार डाला. पुलिस की लापरवाही भी मामले में सामने आयी. बाद में मामला तूल पकड़ता गया. पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी गिरफ्तार हुए.

हमीरपुर में 10 साल की एक मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, पुलिस के हाथ पैर फूल गये. जालौन में तो दरिंदे रिश्तेदार ने हद ही कर दी. 5 महीने की अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. मेरठ के एक उर्दू विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वहीं के शिक्षक पर रेप के आरोप लगे हैं. एक अन्य मामले में जिले में स्टील व्यापारी से अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये. एक के बाद एक वारदात ने लॉ एंड ऑर्डर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते वारदात के बाद सीएम ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की है. योगी ने अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने की बात कही है. अब देखना है कि इस पर कितना अमल हो पाता है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 1:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details