उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शहर में बेटा बनकर आया हूं, बेटा बनकर रहूंगा : इमरान प्रतापगढ़ी - मुरादाबाद न्यूज

इमरान प्रतापगढ़ी के मैदान में उतरने के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह है. इमरान का दावा है कि उनका मुकाबला सिर्फ और सिर्फ भाजपा से है और भाजपा को हराने के लिए वह पूरा दम लगाएंगे.

up

By

Published : Mar 28, 2019, 4:31 PM IST

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुरादाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए इमरान प्रतापगढ़ी ने आज से अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. टिकट घोषणा के बाद आज इमरान प्रतापगढ़ी पहली बार मुरादाबाद पहुंचे और शहर में रोड शो कर लोगों के बीच पहुंचे. इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार घोषित करने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता लगातार उनका विरोध कर रहे थे और टिकट बदलने की मांग भी कर रहे हैं.

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में आज कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. इमरान की एंट्री से खुश कांग्रेसियों ने उनका जमकर स्वागत किया. रोड शो के लिए सुबह से ही कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में जमा थे और हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर इमरान का स्वागत करने को पहुंचे थे. हालांकि विरोध करने वाले नेता इस रोड शो में नजर नहीं आये. इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन में लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

इमरान प्रतापगढ़ी का रोड शो.

मीडिया से बातचीत करते हुए इमरान ने कहा कि यह मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी का शहर है और इस शहर में बेटा बनकर आया हूं और हमेशा बेटा बनकर रहूंगा. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार लगातार कलम का गला घोंट रही है और इसका जवाब देना जरूरी है. इमरान ने दावा किया कि वह लड़ेंगे और लगातार लड़ेंगे. साथ ही मुरादाबाद से कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

राजबब्बर के मुरादाबाद सीट छोड़ने पर इमरान ने कहा कि मुरादाबाद से मैं लड़ना चाहता था, लिहाजा राजबब्बर फतेहपुर सीकरी से लड़ने को तैयार हुए. इमरान का रोड शो शहर के कई क्षेत्रों से होते हुए लालबाग में समाप्त होगा. रोड शो में गाड़ियों की भारी संख्या से पुलिस को यातायात सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

इमरान प्रतापगढ़ी के मैदान में उतरने के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह है. इमरान का दावा है कि उनका मुकाबला सिर्फ और सिर्फ भाजपा से है और भाजपा को हराने के लिए वह पूरा दम लगाएंगे. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इमरान कितनी मजबूती से लड़ेंगे यह तो चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन अभी लोगों की नजर महागठबंधन के उम्मीदवार पर टिकी है जिसकी अभी घोषणा होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details