उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गिलास बनाने वाली अवैध प्लास्टिक फैक्ट्री सीज - crime news of mau

जिले में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ फैक्ट्री पर छापेमारी की और फैक्ट्री को सीज कर दिया.

अवैध प्लास्टिक फैक्ट्री सीज

By

Published : Jul 1, 2019, 4:04 PM IST

मऊ: नगर क्षेत्र के कंधेरी काशीराम आवास के पास अवैध फैक्ट्री में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाए जा रहे थे. सिटी मजिस्ट्रेट एसके सचान और सिओ राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में निर्मित गिलास, रॉ मैटेरियल और मशीनें बरामद हुईं. आठ मजदूर काम करते हुए भी गिरफ्तार किए गए. पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुट गई हैं.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
  • कुछ लोग मुनाफे के चक्कर में अभी भी बड़े पैमान पर प्लास्टिक के उत्पाद तैयार कर रहे हैं.
  • इसी तरह प्लास्टिक के गिलास के उत्पाद के लिए अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
  • सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान दर्जन बंडल तैयार पानी के गिलास, रॉ-मैटेरियल और कई मशीनें बरामद हुई हैं.
  • इसके साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले आठ मजदूर भी पुलिस के हत्थे चढे.
  • पुलिस फैक्ट्री के संचालनकर्ता की तलाश में जुट गई है.

फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. यहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास को तैयार किया जा रहा था. फैक्ट्री को सीज करने के साथ ही संचालन कर्ता की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. इस मामलें में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-एसके सचान, सिटी मजिस्ट्रेट, मऊ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details