लखनऊ: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अब छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में परास्नातक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. संस्थान की ओर से नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में इन दोनों क्षेत्रों में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया है. संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि इसमें पहले 18 सीट रखेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ने पर सीटें बढ़ाई जाएगी. एआईसीटीई से एप्रूवल लेने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की जा रही है.
आईटी में शुरू होंगे नए कोर्स यह भी पढ़ें:
गेट क्वालिफाई छात्रों को मिलेगी फैलोशिप
निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि पहले से चल रहे एमटेक कोर्सों को आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से एप्रूवल लेने की भी कवायद शुरू करेगा. ताकि गेट क्वालीफाई विद्यार्थियों को यहां प्रवेश के बाद फैलोशिप मिलने लगे.
आईटी में शुरू होंगे नए कोर्स संस्थान में अभी एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और एमटेक इन पावर एंड एनर्जी इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इन तीनों कोर्सों में 18-18 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है. वहीं आज की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब संस्थान एआईसीटीई के सुझाव पर इमर्जिंग एरिया में भी एमटेक की पढ़ाई कराएगा.
नैक की तैयारी शुरू प्रो. कंसल ने बताया कि शिक्षक-छात्र अनुपात ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. काफी शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से जगह खाली हुई है. जहां नियमित शिक्षक नहीं हैं. वहां आउटसोर्सिंग पर तैनाती करेंगे. एआईसीटीई के निर्देशानुसार कई कोर्स का एनबीए कराया गया है. इस बार एनआईआरएफ के लिए आवेदन किया है. इसके साथ ही नैक के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.