लखनऊ: खनन घोटाले में फंसी आईएएस चंद्रकला ने राजनेताओं पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फटे कुर्ते से लेकर सूट बूट की राजनीति पर तंज कसा और युवाओं कि हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की.
जानकारी देते ईटीवी संवाददाता. आईएएस चंद्रकला ने पहले भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट कर अपने इरादों के संकेत दिए थे. अब उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि प्यारे दोस्तों मैं आपसे एक व्यंगात्मक कहानी भारतीय राजनीति में एलियन इरा के कुछ अंश साझा कर रही हूं.
एलियन इरा का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि दोस्तों भारतीय राजनीति में कोटे से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है. लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है. राजनीति ने हमें जीरो बराबर जानने का गणित भी सिखाया. काले धन का सांप दिखाते-दिखाते मदारी ने 100 जाने ले ली. राजनीति की कॉमेडी असल में ट्रेजडी होती है.
इतना नहीं उन्होंने अपनी कविता में लिखा-
सुनो सरकारें हत्यारी, तुम जाने की करो तैयारी,
कण-कण में हम आंधी हैं. हम भारत के गांधी हैं.
लोकतंत्र की एक कसौटी कण-कण फैले जीवन ज्योति,
जमीर जो कहे वही कर, जालिम कहां डरता है जो तू किसी से डर.
हर तूफान को पता है हम आसमान हैं वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं.