उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार - crime news

सीतापुर जिले में शुक्रवार को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतका के आरोपी सास और ससुर की पुलिस तलाश कर रही है.

etv bharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति.

By

Published : Nov 20, 2020, 3:18 PM IST

सीतापुर: कमलापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपी मृतका के सास, ससुर की पुलिस तलाश कर रही है. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

तहरीर में यह बताया
बीते बुधवार को कमलापुर थाना क्षेत्र के संतरा गांव निवासी संतोष शुक्ला ने कमलापुर थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने इसमें बताया कि उनकी पुत्री वंदना (35) का विवाह कमलापुर थाना क्षेत्र के गरौली गांव निवासी अनन्त अवस्थी के पुत्र संदीप अवस्थी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. संदीप आए दिन उनकी बेटी को मारता-पीटता था. संदीप अवस्थी, ससुर अनन्त अवस्थी और सास रामभोली की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

इनके खिलाफ दर्ज है मुकदमा
कमलापुर थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति संदीप अवस्थी, ससुर अनन्त अवस्थी और सास रामभोली के विरुद्ध धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद मृतका के सास और ससुर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details