बरेली:जिले के बहेड़ी थाना के घाट गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब कुछ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की सूचना पाकर पीड़ित परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे.
खेत में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - बरेली न्यूज
जिले के बहेड़ी थाना के घाट गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतार दिया.
घाट गांव के निकट कुछ ग्रामीण गन्ने के खेत की तरफ जा रहे थे. तभी उनकी नजर वहां पड़े एक शव पर पड़ी. डेडबॉडी के पास मोटरसाईकल पड़ी थी. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामप्रधान ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब शव की तलाशी ली तो उन्हें कुछ कागजात मिले जिससे घर वालों को सूचना दिया गया.
जानकारी के अनुसार भूड़ा बहादुरपुर गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर वीरपाल मंगलवार को घर से कोर्ट जाने के लिए निकला था. देर रात तक जब वीरपाल घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच पुलिस ने उन्हें फोनकर वीरपाल की शव मिलने की सूचना दी. वहीं इस मामले में एसएसपी मुनिराज का कहना है कि पुलिस की एक टीम गठित कर दी गयी है. जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.