हाथरस: अवैध संबंध के शक पर रिश्तेदार ने अपने ही एक साथी के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. गाड़ी को नशे में ले जाकर थाना सासनी क्षेत्र के इगलास रोड पर जंगल में खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गए.स्विफ्ट गाड़ी में बरामद हुए शव के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई थी और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी.
हाथरस: 24 घंटे में पुलिस ने किया सासनी हत्याकांड का खुलासा - varanasi sasani murder case news
थाना सासनी क्षेत्र में अवैध संबंध के शक पर रिश्तेदार ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. सोमवार हुई हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया सासनी हत्याकांड का खुलासा
क्या था मामला
- अवैध संबंध के शक पर रिश्तेदार और उसके दोस्त ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.
- थाना सासनी क्षेत्र में कार के अंदर से डेड बॉडी मिली थी.
- पुलिस ने मृतक का नाम बब्लू उपाध्याय बताया.
- मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
कल पहचान के बाद यह पता चला कि वह थाना हाथरस गेट क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने मामले में दोनों अपराधियों से हत्या में प्रयोग की गई रस्सी और मृतक का पर्स बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक