हमीरपुर: भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने शुक्रवार को चिकासी, गोहांड, राठ और सरीला आदि स्थानों में जनसंपर्क किया. इनका काफिला देर रात जिला मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर पहुंचा जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर जीत की कामना की. जब उनसे जनता के बीच से गायब होने का सवाल किया गया तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आएं.
हमीरपुर: जनता से कटे रहने के आरोप पर सांसद ने दिया यह चौंकाने वाला जवाब
भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने शुक्रवार को मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी जीत की कामना की. इस दौरान जब उनसे जनता के बीच से गायब होने का सवाल पूछा गया तो वह गोलमोद जवाब देते नजर आएं.
इस दौरान सांसद पुष्पेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियां भी बताईं. वहीं सांसद बनने के बाद जनता के बीच से गायब होने के सवाल पर उन्होंने अपनी लोकप्रियता को कमतर बताते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में महज 50 प्रतिशत ही मत मिले थे.
उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड की जनता स्वाभिमानी है. वह हर अच्छे-बुरे के बीच फर्क को अच्छी तरह से समझती है. वे बुंदेलखंड की जनता और अपने कार्यकर्ताओं का चेहरा देखकर चुनावी समर में ताल ठोकने उतर पड़े हैं. उन्हें को पूरा विश्वास है की जनता पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगी. आपको बताते चलें कि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर जनता से दूरी बनाए रखने के आरोप लगते रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद सांसद के गोद लिए पिपरामाफ गांव के लोगों ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गांव भर में सांसद के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए थे.