कानपुर देहात में ग्रीन गर्ल आकांक्षा सिंह ने मनाया पौधों का जन्मदिन - birthday of plant celebrated in kanpur dehat
यूपी के कानपुर देहात में ग्रीन गर्ल आकांक्षा सिंह ने केक काटकर पौधों का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगानी की अपील की.
कानपुर देहातः जिले में स्वयं सेविका ने अपने घर आंगन में लगाये पौधों के लिए केक काटकर चौथा जन्मदिन मनाया. विकासखंड मैथा के ग्राम टिकरी में अंतरराष्ट्रीय गांधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार विजेता आकांक्षा सिंह ग्रीन गर्ल के नाम से भी विख्यात हैं. उन्होंने 100 से भी ज्यादा पौधों का चौथा जन्मदिन मनाया.
कोरोना महामारी के मद्देनजर आकांक्षा सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से केक काटकर बच्चों के साथ खुशियां मनाई और पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर आकांक्षा सिंह ने लोगों को लॉकडाउन के समय में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक भी किया.
आकांक्षा सिंह ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ -पौधे लगायें और पुत्रवत उनकी देखभाल करें ताकि धरती मां की सुंदरता और हम सब का जीवन बना रहे. उन्होंने कोविड 19 महामारी से जुड़े सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करने की अपील की .