उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा, रवि किशन ने खूब उड़ाए पैसे

गोरखपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई, जिसमें 64 लोकसभा क्षेत्र सदर गोरखपुर से कुल 10 प्रत्याशियों ने चुनाव में खर्च किए अपनी खर्च का लेखा जमा किया.

गोरखपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई.

By

Published : Jun 13, 2019, 11:50 PM IST

गोरखपुर:लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को 22 जून तक अपने चुनावी खर्च का पूरा लेखा-जोखा जमा करना है. लेखा-जोखा तैयार करने और हिसाब-किताब देने के लिए प्रशासन ने 13 जून को सभी प्रत्याशियों या उनके निर्वाचन एजेंट के लिए लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में व्यय प्रेक्षक भी मौजूद रहे.

प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान का अपना निर्वाचन व्यय लेखा जमा किया

निर्वाचन व्यय लेखा जमा न करना पड़ेगा महंगा

  • चुनाव के दौरान मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को निर्धारित समयावधि में अपना पूर्ण निर्वाचन व्यय लेखा जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.
  • यदि समयावधि पार हो गई और कहीं भी कोई चूक हुई तो कड़ी कार्रवाई के लिए प्रत्याशियों को तैयार रहना होगा.
  • जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी है.

प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान का अपना निर्वाचन व्यय लेखा जमा किया

  • गुरूवार कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई.
  • लोकसभा क्षेत्र सदर गोरखपुर से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
  • प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान का अपना निर्वाचन व्यय लेखा जमा किया.

रवि किशन शुक्ल ने सबसे ज्यादा व्यय खर्च दिखाया

  • भारतीय जनता पार्टी से विजयी प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल ने सबसे ज्यादा खर्च करते हुए 55 लाख 87 हजार 336 रुपए निर्वाचन व्यय खर्च दिखाया है.
  • बांसगाव लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा क्षेत्र में 4 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत को आजमाया था.
  • यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पासवान ने जीत दर्ज की थी.
  • उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने 3,40,5161 रुपये का निर्वाचन व्यय दिया है.
  • कमलेश पासवान के प्रतिनिधि द्वारा व्यय प्रस्तुत किए जाने से उनकी व्यय की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
  • बांसगाव लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम खर्च करने वाले राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी लालचंद ने 27,966 रुपये का खर्च निर्वाचन आयोग का ब्यौरा दिया है.
  • समाजवादी पार्टी से राम भुवाल निषाद ने 50,52,919 रुपये खर्च दिखाया है.
  • कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी भी खर्च करने के मामले में पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी 50,22,475 निर्वाचन व्यय खर्च दिखाया है.

सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी जयप्रकाश मिश्र

  • 2019 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सदर से सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के जयप्रकाश मिश्र रहे.
  • जयप्रकाश मिश्र ने 64,500 रुपये खर्च का निर्वाचन आयोग को ब्यौरा दिया है.
  • ज्वाला दल के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने 73150 रुपये खर्च दिखाया है.



गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से जो प्रत्याशी थे उन प्रत्याशियों का हिसाब -किताब, लेखा-जोखा उनके व्यय रजिस्टर और छाया रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है. सीडीओ के नोडल अधिकारी हैं, जो परीक्षण कर रहे हैं. भविष्य में बहुत जल्दी ही व्यय पर्यवेक्षक आने वाले ,हैं जो अपना फाइनल देखेंगे. कितना व्यय हुआ है, इसकी रिपोर्ट वो चुनाव आयोग को भेजेंगे.

- राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम सिटी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details