उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की जमकर हुई खरीदारी, जानें क्या है मान्यता

अक्षय तृतीया के पर्व पर सर्राफा व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई दिया. अक्षय तृतीया को बरकत का दिन मानकर लोगों ने सोने, चांदी और डायमंड के जेवरात की खरीदारी की. वहीं देर रात तक इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों की भी जमकर बिक्री होती रही.

By

Published : May 8, 2019, 9:36 AM IST

अक्षय तृतीया

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में अक्षय तृतीया के पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही. ज्यादातर लोगों ने सोने और डायमंड के गहनों और जेवरात की खरीदारी. वहीं चांदी की पायल, झुमके, थाली, बाल गोपाल समेत धार्मिक चीजों की भी जमकर खरीदारी की गई.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन

  • ज्वेलर्स की माने तो इस दिन उनके व्यापार में काफी मुनाफा होता है.
  • लोगों ने सोने-चांदी और डायमंड के जेवर तो खरीदें हीं, साथ ही सोने-चांदी की भगवान की मूर्तियां और पूजा के सामान आदि भी खरीदें.
  • ग्राहक सोनिया सिंह ने कहा कि इस बार हमने प्रकृति को संजोने का भी प्रण लिया है.
  • इसलिए हमने पानी को संभाल कर रखा है ताकि यह बढ़ता रहे और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे.
  • ग्राहक शिखा ने सोने के कंगन लिए. वह कहती हैं कि शुभ शगुन होने की वजह से इसे आज हम ले रहे हैं ताकि हमारे जीवन में खुशियां आती रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details