उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - फर्नीचर के गोदाम में लगी आग,

लखनऊ के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत बरौरा मरी माता मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फर्नीचर के कारखाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से किसी तरीके की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कारखाने में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

By

Published : May 9, 2019, 6:44 AM IST

लखनऊ :पुराने लखनऊ के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत बरौरा मरी माता मंदिर के पास एक फर्नीचर के कारखाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से कारखाने में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग.

क्या है पूरी घटना

  • राजधानी के एक फर्नीचर के कारखाने में भीषड़ आग लग गई.
  • आग लगने से कारखाने में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
  • क्षेत्रीय लोगों की मदद से काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया.
  • बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को भी जानहानि नहीं हुई है.
  • क्षेत्रीय लोगों की मानें तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वक्त रहते सूचित कर दिया गया था.
  • काफी देर तक आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई.
  • हालांकि कुछ समय के बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

भीषण गर्मी होने के चलते आए दिन लग रही है आग

  • उत्तर भारत में भीषण गर्मी होने के चलते प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है.
  • राजधानी लखनऊ में भी पारा 40 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है.
  • इससे विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की वजह से कई घटनाएं अब तक हो चुकी हैं.
  • राजधानी लखनऊ में ही कुछ दिन पहले आग लगने के कारण पूरा परिवार खत्म हो गया था.
  • इस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अफसोस भी जाहिर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details