लखनऊःसीएम योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया हैं. सीएम ने कहा कि, केंद्र सकार ने किसानों के विकास और कल्याण के लिए दशकों से लंबित आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन एवं 'एक देश, एक कृषि बाजार' जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट का हृदय से अभिनंदन हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, कृषक कल्याण से राष्ट्र कल्याण की दूरदर्शी सोच से उपजा यह निर्णय कृषि क्षेत्र को नवीन दिशा प्रदान करने, अन्नदाताओं की आय बढ़ाने और अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
योजनाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति
इसके अलावा सीएम योगी ने कई योजनाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने कानपुर में लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर क्रासिंग संख्या 42 स्पेशल पर दो लेन के फ्लाइओवर के निर्माण के लिए 4431.03 लाख की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की.