आगराःसोमवार को जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल पुलिस ने रविवार को छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं सोमवार को भी पुलिस ने चार इनामी बदमाशों को धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया.
आगराः जिले में अलग-अलग थाना इलाकों से तीन वांटेड अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत सोमवार को पुलिस ने चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वांछित अपराधी गिरफ्तार
पुलिस के कप्तान बबलू कुमार के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को आगरा पुलिस ने 20- 20 हजार रुपये के 4 इनामी वांछित अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया. पकड़े गए बदमाशों में एत्मादपुर से एक, इरादत नगर से दो और रकाबगंज थाना क्षेत्र से एक वांछित गैंगस्टर अपराधी है.
इस संबंध मे एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत एत्मादपुर से वांछित लोकेंद्र सिकरवार, रकाबगंज थाना क्षेत्र से वांछित अजय तोमर और इरादतनगर थाना क्षेत्र से वांछित देवेंद्र और सुल्तान को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है. इनमें से लोकेंद्र दूसरों पर एफआईआर दर्ज करवाकर वसूली करने के लिए मशहूर है और रकाबगंज थाने का अजय तोमर नामी लुटेरा है. बाकी इरादतनगर के देवेंद्र और सुल्तान शराब तस्कर हैं. वहीं पकड़े गए सभी शातिर 20-20 हजार रुपये के इनामी बदमाश हैं, जो कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे.