उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: कचहरी परिसर में बड़ा हादसा होने से टला - इंजीनियर

जिले के कचहरी परिसर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. परिसर में बन रही बिल्डिंग में लगे लोहे की पाइप तेज हवा चलने से गिर गये. जिसमें चार वकीलों को गंभीर चोट आई है.

कचहरी परिसर में बड़ा हादसा होने से टला

By

Published : Mar 6, 2019, 8:25 PM IST

वाराणसी: जिले के कचहरी परिसर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बिल्डिंग बनानेमें लगे लोहे के पाइप तेज हवा चलने सेलहराते हुए जमीन पर आगिरेऔर पाइप की चपेट में 4 वकील आ गये. जिसमें 3 वकील मामूलीघायल हो गये और एक वकील को गंभीर चोट आई है. घायल वकीलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया को हादसे की जानकारी देते वकील

यह घटना तब हुई जब कचहरी परिसर में नई बिल्डिंग में बनाये जाने वाले पाइप हवा की दबाव में आने से गिर गये. वकीलों ने इस घटना के लिए बिल्डिंग बनाने वाले इंजीनियर को दोषी बताया है वकीलों का कहनाइंजीनियर को पाइप को ठीक से बांधना चाहिए था ताकि पाइप हवा से लहरा कर जमीन पर आकर न गिरे अगर यह गलती इंजीनियर से हुई है तो इंजीनियर खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस घटना से कहचरी परिसरमें आक्रोश का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details