चित्रकूट: जिले के मानिकपुर क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बुधवार शाम को चली तेज आंधी और बारिश में कई घरों पर पेड़ गिर गए वहीं ऐलाहा गांव में तेज हवाओं से गिरे पेड़ ने 3 बच्चों सहित एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है.
चित्रकूट में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चार घायल - चित्रकूट ताजा खबर
यूपी के चित्रकूट के थाना मानिकपुर क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज आंधी और बारिश से कई घरों पर पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने से तीन बच्चों सहित एक युवक घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
परिवारजनों ने मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को भर्ती कराया.वहीं वाल्मिकि नगर में घर पर पेड़ गिरने से एक महिला मकान में ही फंस गई.
इसे भी पढ़ें-चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, चढ़ते वक्त टला बड़ा हादसा