मुजफ्फरनगर: जिले में रेत खनन को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमेंं दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र का है.
मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल - दो पक्षों में हुई मारपीट मेेंं चार घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेत खनन को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार और लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए.
थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी निवासी अब्दुल करीम, सोनू, अब्दुल हकीम, आसिफ आदि गंगनहर से रेत निकालने का काम कर रहे थे. इसी बात को लेकर तस्लीम और कालू की उन लोगों से कहासुनी और मारपीट होने लगी. सरताज दोनों पक्षों को समझाने गया, तो उस पर फावड़े और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
शोर-शराबे की आवाज पर सरताज का बेटा अमीर हजमा भी वहीं पहुंच गया, तो उस पर भी हमला कर दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के सरताज, अमीर हमजा, सोनू और कासिम गंभीर रूप से घायल हो गए.