लखनऊ:गोमतीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 100 एमजी के 54 इंजेक्शन और नगदी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि ये लोग इंजेक्शन को महंगे दामों पर हॉस्पिटल को बेचते थे.
इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशानुसार इस वैश्विक महामारी में कालाबाजारी करने वालों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और एडीसीपी कासिम आब्दी और एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में गोमतीनगर पुलिस कालाबाजारी करने वालों की तलाश में थी.
पुलिस को सूचना मिली कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भारी मात्रा में की जा रही है. सूचना पर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने टीम गठित कर मड़ियांव निवासी शहजाद अली, दुबग्गा काकोरी निवासी सचिन रस्तोगी और कृष्णा दीक्षित और ठाकुरगंज निवासी रितेश गौतम को गिरफ्तार किया. इनके पास से 54 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 51,400 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.