उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा- 'जनता की सेवा करना उनका उद्देश्य'

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने जिले के लगभग एक दर्जन कस्बों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने 'उन्नाव को अपना घर और परिवार बताया'. वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि 'मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है.

By

Published : Apr 17, 2019, 6:21 PM IST

पूर्व सांसद अन्नू टंडन.

उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने बुधवार को भगवंत नगर विधानसभा में विकासखंड सुमेरपुर के लगभग दो दर्जन गांवों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की. वहीं अन्नू टंडन ने बिहार राधागंज बाजार के भ्रमण के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 'उन्नाव मेरा घर है, उन्नाव मेरा परिवार है और मैं उन्नाव की जनता की सेवा के लिए ही तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मैदान में हूं'

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन.

पूर्व सांसद ने कहा कि 'मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है. उन्नाव के लोगों को न्याय दिलाना है. उनके लिए संघर्ष करना है और उन्हें अराजक तत्वों से सुरक्षा दिलाना है. मेरे पूर्व के कार्यकाल में पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मैंने किसी का शोषण किया हो. किसी को पुलिस से परेशान कराया हो या किसी अन्य तरीके से मैंने प्रताड़ित किया हो.'

उन्होंने कहा कि उनका मूल उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है. महिला प्रत्याशी होने कारण जहां एक ओर महिलाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाइयों का भी सहयोग कम नहीं है. इस दौरान पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने लगभग एक दर्जन कस्बों में जनसंपर्क किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details