उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव, मौलाना खालिद रशीद को दी ईद की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर बार की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई देने के लिए लखनऊ के ईदगाह पहुंचे. अखिलेश हर बार ईद के मौके पर यहां आते हैं. इस दौरान उन्होंने मौलाना खालिद रशीद से भी मुलाकात की.

ETV BHARAT
ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव.

By

Published : May 25, 2020, 9:01 PM IST

लखनऊ: सोमवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ की ईदगाह पहुंचकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को ईद की बधाई दी. बता दें कि अखिलेश सीएम रहते हुए भी हर साल ईदगाह पर पहुंचकर ईद की नमाज के बाद लोगों को ईद की मुबारकबाद देते आए हैं. हालांकि इस वर्ष लॉकडाउन के चलते महज 5 लोग ही ईदगाह में मौजूद रहे.

बता दें कि सोमवार को ईद के त्योहार पर नामाज के वक्त के बाद अचानक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईदगाह पहुंच गए. उन्होंने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी और ईदगाह के मौलानाओं से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6315 पहुंचा आंकड़ा

350 साल बाद ईदगाह पर दिखा सन्नाटा
ईदगाह के निर्माण के बाद से ऐसा पहला मौका था, जब ऐशबाग ईदगाह में ईद के मौके पर सन्नाटा पसरा नजर आया. बता दें कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईदगाह में महज 5 लोगों ने इमाम के पीछे बैठकर ईद की नामाज अदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details