उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फूड इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन को दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र की फूड इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं. इन कंसंट्रेटर से कोरोना के मरीजों को राहत मिलेगी. इंडस्ट्री ने लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 9, 2021, 5:08 PM IST

उन्नाव : जिले में ऑक्सीजन की किल्लत से लोग परेशान हैं. ऐसे में फूड इंडस्ट्री सामने आकर कोरोना वॉरियर्स का काम कर रही है. उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र की फूड इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं. ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना मरीजों के लिए मददगार साबित होंगे.

यह भी पढ़ें:उन्नाव की 11 रिक्त सीटों पर मतदान जारी



पीड़ितों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में जुटा औद्योगिक प्रबंधन

उन्नाव समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है. ऐसे में उन्नाव की फूड इंडस्ट्री मदद के लिए आगे आयी है. फूड कारोबारी नीरज ने कहा कि इन 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद से ऑक्सीजन की किल्लत से कुछ राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह लोग मास्क व सैनिटाइजर बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को सौंपे

सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल ने कहा की कोरोना की लड़ाई में हर वर्ग सहयोग कर रहा है. फूड से संबंधित इंडस्ट्री ने रविवार को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया है. यह हमारी क्षमता को मजबूत करेगा. सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि इससे हम और लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा पाएंगे. बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाने के लिए प्लान कर लिया गया है. इसे सीएचसी, पीएचसी में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा ताकि वहां पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details