अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए. उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं करणी सेना ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई मांग की है.
मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के जानापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. ग्रामीणों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. ज्ञानापुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह के खेत में छुट्टा जानवर की सूचना पर पहुंचे लोगों ने जानवर को भगाया. इस दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले राम शंकर, सुखराम, रामअवतार, मनीष, अजय और आत्माराम उग्र हो गए और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 5 लोग घायल हो गए.