उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पूरानी रंजिश को लेकर चली गोली, पूर्व प्रधान घायल

कौशांबी जिले में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पूर्व प्रधान को गोली लग गई.

पूरानी रंजिश को लेकर चली गोली.

By

Published : Feb 16, 2019, 11:27 PM IST

कौशांबी :जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सराय अकिल थाना क्षेत्र मेंआपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर गोली चला दी, इस घटना में पूर्व प्रधान को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल पूर्व प्रधान को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल से पूछ-ताछ कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

पूरानी रंजिश को लेकर चली गोली.


पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के सुरसेनी गांव का है, जहां पूर्व प्रधान मनोज द्विवेदी और वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र में पूरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. इन दोनों पक्षों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. दरअसल, मनोज द्विवेदी ने विकास कार्यों के घोटाले को लेकर शिकायत की थी, जिसके आधार पर अधिकारियों की टीम जांच करने गांव पहुंची गई. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में बहस हो गई, बात ज्यादा बढ़ी तो मौजूदा प्रधान पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान पर फायर कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार कि सराय अकील के सूरसेनी गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल ग्राम पंचायत में हो रही जांच को देखने निकला था. इस दौरान गांव के बाहर गोली मार दी गई. घटना के बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details