उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, पूर्व अध्यक्ष ने कहा जानबूझकर लगाई आग - ईओ

सीतापुर के नगर पालिका परिषद के रिकॉर्ड रूम में सोमवार को आग लग गई. जहां ईओ का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, तो वहीं पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका में हो रहे घोटालों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए आग जान बूझकर लगाई गई है.

नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम में लगी आग,स्टेशनरी और अभिलेख जलकर राख

By

Published : Apr 9, 2019, 2:57 AM IST

सीतापुर : नगर पालिका परिषद के रिकॉर्ड रूम में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी स्टेशनरी और अभिलेख जलकर राख हो गए. वहीं किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, स्टेशनरी और अभिलेख जलकर राख.

नगर पालिका परिषद में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. जब कर्मचारियों ने रिकॉर्ड रूम से धुआं उठते देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे को खोलकर देखा तो वहां रखे कागजात जल रहे थे. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और कई दस्तावेजों को जलने से बचा लिया.

ईओ ने कहा शार्ट सर्किट से लगी आग :

मामले पर ईओ का कहना है कि फोटो स्टेट मशीन ऑन होने का कारण स्पार्किंग से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में दस्तावेज नही बल्कि स्टेशनरी जली है.

पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि जानबूझकर लगाई आग :
वहीं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्र का कहना है कि नगर पालिका में घपले-घोटालों की जांच के चलते उससे जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए आग जान बूझकर लगाई गई है, जिसको लेकर उन्होंने मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details