उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - यूपी न्यूज

लखनऊ के लालबाग स्थित एक फर्नीचर दुकान में बुधवार अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

गोदाम में लगी आग

By

Published : Feb 13, 2019, 9:13 PM IST

लखनऊ: एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मौक पर लगभग 15 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया.

आग बुझाता फायर ब्रिगेड.

मामला शहर के लालबाग क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बने एक फर्नीचर गोदाम में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही गोदाम से जबरदस्त धुआं निकलने लगा, जिसे देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं आग और धुआं बढ़ता देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.

आग बढ़ता देख कई थानों की पुलिस बल को भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे बाद पहुंची. अगर समय पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंचता तो शायद जल्द आग पर काबू पाया जा सकता था. जिस इस इलाके में आग लगी है वह काफी व्यस्तता इलाका है.

इस भयंकर आग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लाल बाग के सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर रोड पर बैठे गए. दुकानदारों का कहना था कि किसी तरह इस आग पर काबू पाया लिया जाए. क्योंकि इस आग से विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details