उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी जहरीली शराब कांड: तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

बाराबंकी जहरीली शराब कांड में पीड़ित पक्ष ने अनुज्ञापी, सेल्स मैन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है जबकि ठेकेदार और दूसरे सेल्स मैन की तलाश की जा रही है.

बाराबंकी जहरीली शराब कांड

By

Published : May 28, 2019, 10:35 PM IST

बाराबंकी:जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. वहीं एक ही परिवार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत ने प्रशासन की नींदें उड़ा दी हैं.

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत.
  • जहरीली शराब कांड में रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले छोटेलाल के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.
  • छोटेलाल के पुत्र की तहरीर पर रामनगर थाने में अनुज्ञापी दानबीर सिंह, सेल्समैन पप्पू जायसवाल और मनीष के खिलाफ 302, 272 आईपीसी और 60(अ) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • पुलिस ने इस मामले में एक सेल्समैन को पकड़ लिया है.
  • वहीं दुकानदार और दूसरे सेल्समैन की तलाश कर रही है.
  • इस कांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा लोग केजीएमसी, बाराबंकी जिला अस्पताल और लोहिया अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details