वाराणसी: अनामिका शुक्ला प्रकरण में नया मोड़, जंसा थाने में मुकदमा दर्ज
प्रदेश के कई कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में एक साथ नौकरी को लेकर चर्चित हुई अनामिका शुक्ला के खिलाफ वाराणसी जिले के जंसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर अनामिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी: चर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में एक नया मोड़ सामने आया है. खंड शिक्षा अधिकारी ने अनामिका शुक्ला के खिलाफ जंसा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं आला अधिकारियों ने कहा है कि अगर उनका नाम यहां पर भी किसी कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में विज्ञान टीचर की नियुक्ति के लिए आया है, तो तुरंत इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
अनामिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ शिक्षिका के पद पर काम कर रही अनामिका शुक्ला के खिलाफ जिले के जंसा थाने में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें अनामिका शुक्ला को वादी बनाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हमारे यहां भी विज्ञान के टीचर की नियुक्ति की जा रही थी जिसमें अनामिका शुक्ला को टीचर के रूप में नियुक्ति पत्र भेजा गया था, लेकिन नियुक्ति पत्र स्वीकार किया नहीं गया. इसके बाद यह मामला चर्चित हुआ और आला अधिकारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
अनामिका शुक्ला के फर्जी दस्तावेज
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी बृजेश श्रीवास्तव की ओर से जंसा थाने में तहरीर दी गई थी कि विवादों में आई अनामिका शुक्ला ने उनके यहां अप्लाई किया था. उन्हें सिलेक्ट भी किया गया था और जिनके डॉक्यूमेंट फेक बताए जा रहे हैं. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 419, 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. इसकी विवेचना कराई जा रही है. आला अधिकारियों का कहना है कि हमारे जनपद में केवल जंसा थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है.