मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गूजर परखम गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. वहीं इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना में घायल हुए दो लोगों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा: बच्चों के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 2 लोगों को लगी गोली - fight between two sides in mathura
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इतना ही नहीं झगड़े के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मारपीट
क्या है पूरा मामला
- गूजर परखम गांव में भगत सिंह पुत्र लक्ष्मण और घनश्याम पुत्र मुखरी के बच्चों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया.
- इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई.
- फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया.
- फायरिंग में एक पक्ष के विश्राम और दूसरे पक्ष के घनश्याम घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- सीओ सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि गांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.