उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सरकार ने किसानों को नहीं दिया हाइवे की जमीन का मुआवजा, सैकडों किसान पहुंचे कांग्रेस दफ्तर - raj babber

अंबेडकर नगर के नेशनल हाईवे-233 के 43 गांव के किसानों को 2 साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. जिसको लेकर आक्रोशित किसान मंगलवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचकर प्रभारी को अपनी समस्या से अवगत कराएं.

सैकडों किसान पहुंचे कांग्रेस दफ्तर.

By

Published : Mar 6, 2019, 5:55 AM IST

लखनऊ :अंबेडकर नगर के नेशनल हाईवे-233 के 43 गांव के किसानों को 2 साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.किसान लगातार जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के साथ ही बीजेपी के विधायक और सांसद से मुआवजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.लिहाजा, आक्रोशित किसानमंगलवार कोलखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचे.इस दौरानप्रभारी ने उन्हें कानूनी और राजनीतिक स्तर से समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया.

सैकडों किसान पहुंचे कांग्रेस दफ्तर.
किसान विनय कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. किसानों ने अपने हक की मांग कांग्रेस के पदाधिकारियों के समक्ष रखी.किसान नेता विनय कुमार वर्मा ने बताया कि एनएच-233 ने 43 गांव के किसानों को प्रभावित किया है.डीएम और एडीएम ने गाटे में सह खातेदार 0.051 प्रति हेक्टेयर की दर से सभी 43 गांव के किसानों को आवासीय मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन 2 साल 2 महीने बीतने के बावजूद आज तक किसानों को कुछ भी नहीं मिला है.उन्होंने बताया कि जून 2017 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अंबेडकरनगर गए थे.उन्होंने किसानों से वादा किया था कि वह उनकी मांग पूरी कराएंगे, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं. ऐसे में आज हम उन्हीं से मिलने कांग्रेस दफ्तर आए थे, लेकिन वह मौके पर नहीं थे.प्रभारी से मुलाकात हुई है उन्होंने राजनीतिक और कानूनी रूप से किसानों की सहायता का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details