उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौरः कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, 14 दिन में कर सकते हैं जेल भरो आंदोलन

जिले में सोमवार को गन्ने के भुगतान समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान यूनियन अम्बवता के जिलाध्यक्ष विजय सहरावत ने कहा कि 14 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान न होने पर जेल भरो आंदोलन करेंगे.

मांगों के समर्थन में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2019, 5:36 PM IST

बिजनौरः गन्ने का भुगतान जल्द न होने को लेकर सोमवार को अम्बवता गुट के किसानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जल्द ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मांगों के समर्थन में किसानों का प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामलाः

  • भारतीय किसान यूनियन ने अम्बवता गुट के किसानों ने आज कई मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का गन्ने का भुगतान 14 दिनों में होने की बात कही थी, जो मील मालिकों द्वारा नहीं किया गया है.
  • किसानों की मांग थी कि किसान और अन्य बुजुर्ग को 5 हजार रुपये पेंशन मिलना चाहिए.
  • पूरे देश के किसानों को कर्ज मुक्त किया जाना चाहिए. साथ ही किसान आयोग का गठन होना चाहिए.
  • बिजनौर की बरकातपुर शुगर मील और भिलाई शुगर मील किसानों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रही है.
  • किसानों का कहना है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम जेल भरो आंदोलन करेंगे.

जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान किया जाए साथ ही किसानों को पूर्ण रुप से कर्ज मुक्त किया जाए. मांगों के जल्द पूरा न होने पर हम उग्र आंदोलन करेगे.
-विजय सहरावत, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details