उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 22, 2020, 8:53 PM IST

ETV Bharat / briefs

हरदोई: मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से बढ़ेगी किसानों की आमदनी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से किसानों की आमदनी बढ़ाई जाएगी. इस योजना के तहत बागवानी करने वाले किसानों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरूआत
मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरुआत

हरदोई: जिले में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत किसानों को लाभ दिलाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों को बागवानी की ओर आकर्षित करने के लिए यह योजना संचालित की गई है. जॉब कार्ड धारक लघु एवं सीमांत किसान इस योजना के पात्र होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम किसान योजना के लाभार्थी भी इस योजना के तहत पात्र माने जाएंगे.

मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरुआत

हरदोई जिले में सरकार ने फल उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बागवानी करने वाले किसानों का खर्च सरकार उठाएगी. लघु एवं सीमांत किसान और पीएम आवास व पीएम किसान योजना के लाभार्थी भी इस योजना के तहत पात्रता की श्रेणी में रखे गए हैं. इस योजना के तहत किसानों को उनके खेतों में आम, नीबू, कटहल और अमरूद की बागवानी करने पर उद्यान विभाग की ओर से मुफ्त पौधे दिए जाएंगे और पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई की मजदूरी मनरेगा योजना के तहत दी जाएगी. साथ ही इस योजना में पौधों की देखभाल और उनकी सिंचाई को लेकर भी सरकार सौ प्रतिशत तक अनुदान देगी.

जनपद में लगभग 180 किसानों को इसका लाभ दिया जाना है, जिनमें 84 किसान अभी तक आवेदन कर चुके हैं, जो पात्रता की श्रेणी में है और उनके आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं. शेष किसानों को इसका लाभ दिलाए जाने के लिए उद्यान विभाग योजना का प्रचार प्रसार करने में जुटा है. लघु एवं सीमांत किसान इस योजना से जुड़ कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगें और आत्मनिर्भर बनेंगे.

जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों से आवेदन मांगे गए हैं. इसमें किसानों से आम, नींबू, अमरूद, कटहल के पेड़ लगवाए जाएंगे. लाभार्थी का मनरेगा कार्ड धारक होना जरूरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले भी इसके पात्र होंगे. इसका लाभ लघु एवं सीमांत किसानों को दिया जाएगा. मनरेगा योजना के तहत गड्ढों की खुदाई की मजदूरी दिलाई जाएगी. करीब 180 किसानों को इसका लाभ दिलाया जाएगा. इसके लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details