देवरिया: पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. जिससे देश में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग जोरों से उठ रही है. ऐसे में हमले में शहीद हुए जवान विजय कुमार मौर्य के परिजनों ने भी सरकार से पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता न रखने की मांग की है.
देवरिया: शहीद के परिजनों ने की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की मांग - up news
पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजनों ने भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की अपील की है. उनका कहना है कि अभी देश के हालात ठीक नहीं है. ऐसे में हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी सूरत में क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.
शहीद के परिजनों ने की पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने की मांग.
हमले में शहीद हुए जवान विजय कुमार मौर्य के परिजनों ने 22 जून को भारत-पाकिस्तान द्वारा खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि अभी देश के हालात ठीक नहीं है. ऐसे में हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी सूरत में क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.
बता दें भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव के रहने वाले जवान विजय कुमार मौर्या पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जवान विजय मौर्या सीआरपीएफ के 92 बटालियन में शामिल थे.