उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर किया हंगामा - unnao

उन्नाव जिले के सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत बाद गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट शव रखकर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पुलिस ने घटना पर कोई भी मुकदमा नहीं लिखा है. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर किया हंगामा

By

Published : Apr 7, 2019, 2:51 AM IST

उन्नाव: जनपद के गदनखेड़ा बाईपास पर डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस पर डंपर को न पकड़ने का आरोप लगाते हुए परिजन कोतवाली गेट के बाहर प्रदर्शन करते रहे. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर किया हंगामा


उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू शुक्रवार 5 अप्रैल को मौरावा से उन्नाव आ रहे थे कि तभी गदनखेड़ा बाईपास पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने डंपर पर कोई कार्रवाई न करने और मुकदमा लिखने से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली गेट के सामने राजू का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की गुहार लगाने लगे.


वहीं पुलिस ने परिजनों के हंगामे को देख फौरन मुकदमा दर्ज करते हुए लाश का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details