उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़: फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर संचालकों से करता था वसूली - प्रतापगढ़ पुलिस खबर

यूपी के प्रतापगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग इंस्पेक्टर बनकर ठगने वाला युवक पकड़ा गया है. उसके पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसको पकड़ लिया है.

etv bharat
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 7:45 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग इंस्पेक्टर बनकर ठगने वाला युवक पकड़ा गया है. इसके पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. यह एक मेडिकल स्टोर पर जांच करने पहुंचा था. शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ. लालगंज कोतवाली के पहाड़पुर का मामला है.

स्वास्थ्य अधिकारी बन कर मेडिकल संचालकों को ठगने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से स्वास्थ्य विभाग की बिजलेंश टीम लिखा एक परिचय पत्र भी बरामद हुआ है. लालगंज के पहाड़पुर में रविवार को एसके सिंह नाम का आदमी यादव मेडिकल स्टोर पहुंचा. यादव मेडिकल स्टोर पर उसने अपने आपको ड्रग इंस्पेक्टर बताया और जांच की बात कही. मेडिकल स्टोर संचालक को उसकी बातों पर शक हुआ. उसने स्वास्थ्य विभाग से फोन कर डीआई के बारे में जानकारी ली. उसे बताया गया कि इस नाम का कोई स्वास्थ्य अधिकारी या डीआई नहीं है. मेडिकल स्टोर संचालक ने आस पास के लोगों को मामले की जानकारी दी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. तब तक लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी. इस दौरान उसने बताया कि वह दुकानों पर दवा की जांच करता था. बाद में दुकानदार से पैसे वसूलता था.

क्षेत्राधिकारी लालगंज विसंभर यादव ने फोन पर बताया कि अपने आपको डीआई बता रहे आदमी से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह फर्जी लग रहा है. इसके आई कार्ड की जांच की जा रही है. गलत पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर यह काफी समय से लोगों से पैसे वसूलता था. मेडिकल संचालक की चालाकी से यह फर्जी अधिकारी पकड़ा गया है. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके खिलाफ तहरीर दिए जाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details