प्रतापगढ़: जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग इंस्पेक्टर बनकर ठगने वाला युवक पकड़ा गया है. इसके पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. यह एक मेडिकल स्टोर पर जांच करने पहुंचा था. शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ. लालगंज कोतवाली के पहाड़पुर का मामला है.
स्वास्थ्य अधिकारी बन कर मेडिकल संचालकों को ठगने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से स्वास्थ्य विभाग की बिजलेंश टीम लिखा एक परिचय पत्र भी बरामद हुआ है. लालगंज के पहाड़पुर में रविवार को एसके सिंह नाम का आदमी यादव मेडिकल स्टोर पहुंचा. यादव मेडिकल स्टोर पर उसने अपने आपको ड्रग इंस्पेक्टर बताया और जांच की बात कही. मेडिकल स्टोर संचालक को उसकी बातों पर शक हुआ. उसने स्वास्थ्य विभाग से फोन कर डीआई के बारे में जानकारी ली. उसे बताया गया कि इस नाम का कोई स्वास्थ्य अधिकारी या डीआई नहीं है. मेडिकल स्टोर संचालक ने आस पास के लोगों को मामले की जानकारी दी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया.