उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: प्रियंका गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, जाने क्या है मामला - मर्यादा खंडित

वाराणसी में प्रियंका गांधी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने प्रियंका वाड्रा गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता ने प्रियंका को विधर्मी कहते हुए कहा प्रियंका के मंदिर जाने से मंदिर की पवित्रता सुचिता और धार्मिक आस्था आहत हुई है.

प्रियंका गांधी के खिलाफ दिया गया तहरीर

By

Published : Mar 23, 2019, 5:52 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 7:36 AM IST

वाराणसी: प्रियंका गांधी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने प्रियंका वाड्रा गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. अधिवक्ता ने प्रियंका को दूसरे धर्म का बताते हुए काशी विश्वनाथ के दर्शन पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में ईसाई धर्म के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रियंका के मंदिर जाने से मंदिर की पवित्रता सुचिता और धार्मिक आस्था आहत हुई है.

प्रियंका गांधी के खिलाफ दिया गया तहरीर

एडवोकेट कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से श्री काशी विश्वनाथ प्रमुख ज्योतिर्लिंग है. इसमें ईसाई धर्म के लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रियंका के प्रवेश को रोकने के लिए हमने जिला अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया. जो मुख्य कार्यपालक अधिकारी को प्रेषित किया गया. परंतु उन्होंने कार्रवाई नहीं की और वह मंदिर में प्रवेश कर गईं. जिससे हमारे मंदिर की मर्यादा और पवित्रता सुचिता और हमारी धार्मिक आस्था आहत हुई है.

एडवोकेट ने बताया कि इसीलिए हम थाना चौक पर आए हुए हैं कि हमारी तहरीर लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उसमें मुख्य पुजारी राजन तिवारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रियंका वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हमारे ज्योतिर्लिंग में किसी भी गैर सनातन धर्म हिंदू का प्रवेश पूर्णता वर्जित है. वह गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकता. हमारे मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह लिखा हुआ है कि सनातन धर्म के सिवाय कोई गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकता. इसीलिए हमने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था कि इनको रोका जाए. इनके जाने से हमारे मंदिर की पवित्रता मर्यादा खंडित होती है.

Last Updated : Mar 23, 2019, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details