उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई : आबकारी विभाग ने स्टीकर लगाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरुक

हरदोई में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी विभागों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. बता दें कि पूर्व में जिले में मतदान प्रतिशत सामान्य से भी कम हुआ था जिसके बाद यह जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरुकर करने का काम किया जा रहा है.

जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार गौतम.

By

Published : Apr 7, 2019, 2:46 AM IST

हरदोई : जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विभागों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. शनिवार को आबकारी विभाग की मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रैली में आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने जिले में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया.

जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार गौतम.

इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मुख्य मार्गों और रिहायशी इलाकों में भ्रमण किया और संस्थानों, मंदिर समेत प्रमुख जगहों पर मतदान करने से संबंधित स्लोगन लिखे हुए स्टीकर भी लगाए. बता दें के पूर्व में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि करनी है. इसी के चलते जिले में प्रतिदिन मतदान जागरूकता अभियान और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि पूर्व में सामान्य से कम मतदान हुआ था. जिसकी इस बार पुनरावृत्ति न होने पाए इसलिए मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस दौरान प्रमुख स्थानों पर मतदान से जुड़े स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं. जिसमें अधिकांशतः मंदिरों को चिन्हिंत किया गया है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details